भूखा तेंदुआ ने कर दी बड़ी गलती बन्दर का शिकार करने में पड़ गए लेने के देने…

animal video

हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित होते हैं कि हमारे शरीर में रक्त के साथ जल भी उपस्थित होता है जो कि विद्युत का एक अच्छा संचालक भी माना जाता है जब हमारे शरीर का कोई भी भाग बिजली के संपर्क में आता है,तो शरीर में जल होने की वजह से हमें विद्युत के झटके महसूस होते हैं, क्योंकि जल विद्युत का चालक माना जाता है, लेकिन जय छठ के सेवा में ही महसूस नहीं होती बल्कि जानवरों को भी महसूस होते हैं और उन वह भी इसके शिकार होते हैं आज के इस वीडियो को देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि हर किसी को इन करेंट के झटकों से कितना फर्क पड़ता है।

बिजली के झटके लगने से हुई बंदर की मौत
वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर जो कि कल इलेक्ट्रिसिटी के चपेट में आने से पैरालाइज हो गया वहीं दूसरा बंदर एक ट्रांसफार्मर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था जहां उसे बिजली के झटके लगे और झटके लगने के बाद वह वैसे ही तंग आ रहा उसने लोगों लोग उसकी मदद के लिए इधर उधर दौड़ना शुरू किया लेकिन उसकी हालत देखकर किसी भी बंदर और किसी अन्य जानवर की हिम्मत नहीं हुई कि वह उसे छुड़ा सके काफी मेहनत मशक्कत के बाद लोगों ने उसे एक डंडे के सहारे नीचे गिराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उस बंदर की सांसे थम चुकी थी।

वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर या वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां और भी जानवर है जिन्हें बिजली के झटके महसूस किया और उनकी वजह से उनके शरीर का कोई एक अंग भंग हो गया आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो@50M Videos नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक 653k व्यूज़ और 4.1k लाइक्स आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top