जंगल में दिखाई दिया ऐसा विलुप्त जीव, जिसे देखकर IFS ऑफिसर भी खा गए गच्चा; लिखी ये बात

animal video

कभी-कभी घने जंगलों में विलुप्त हो रहे जीव को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं क्योंकि ऐसे जीव जिनका लोगों को नाम भी मालूम नहीं होता लोग समझ नहीं पाते कि ऐसी विलुप्त प्रजातियां आती कहां से हैं जैसे कि बिल्ली की कई सारी प्रजातियां हैं और वैसे ही अन्य जानवरों की भी ढेरों प्रजाति होती हैं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई जिसे देखकर लोग हैरान रह गए जहां एक आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि”किसी को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर यह जीव कौन है?” आइए हम भी जानने की कोशिश करते हैं,आखिरकार यह जीव कौन सा है?

आई एफ एस अधिकारी ने ट्विट कर लोगों से पूछी यह बात
आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर एक अजीबोगरीब से दिखने वाली दुर्लभ प्रजाति के जानवर की पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि”हमने इसे कैमरे में कैद कर लिया बहुत से लोगों ने इसे नहीं देखा होगा क्या आप प्रजातियों का अनुमान लगा सकते हैं” लोग तस्वीर देखने के बाद से ही अंदाजा लगाने लगे, हालांकि ऑफिसर ने अपने ट्वीट में ही लोगों को हिंट भी दिया, उन्होंने लिखा अब हम आपको एक हिंट देते हैं “भारत में मार्टेंस की 3 प्रजातियां पाई जाती हैं जो नेवले जैसा जीव पहला नीलगिरी नेवला दूसरा पीले गले वाला मार्टन और तीसरा बीच मार्टन।”

तस्वीर देख लोगों ने दिए जमकर रिएक्शंस
इस ट्वीट को देखने के बाद से ही लोग यह गेस करने में लगे हुए हैं कि आखिरकार यह जीव है कौन सा कुछ लोग तो खुद भी नेवले और गिलहरी के वीडियो डालते हुए डालते हुए,अपने रिएक्शन देते नजर आए जहां एक यूजर ने जवाब में लिखा”बहुत ही आसान पीले गले वाला मास्टर पूरे पूर्वोत्तर भारत में आम है खासकर तलहटी के जंगलों में प्रजातियों को गुवाहाटी के किनारे गर्भंगा आरक्षित वन में भी दर्ज किया गया है” ऐसे ही और लोग भी हैं जो अपने अपने रिएक्शन देते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top