बगुले को हल्के में ले रहा था बत्तक तभी बगुला ने किया ऐसा कांड….. देख हैरान हो जायेंगे

animal video

पानी में रहने वाले जीव अपने बगुले को तो देखा ही होगा सोशल मीडिया पर आपको बगुले से रिलेटेड वीडियोस देखने को मिल जाएंगे लेकिन बगुले की भी कुछ ऐसी प्रजाति है जिनके बारे में जानकर आपको भी हैरानी हो जाएगी दरअसल आज हम आपको एक ऐसे बगुले के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही रेयर देखा जाता है यह भी पानी में ही रहता है लेकिन यह बगुला नहीं है बगुला पानी में रहकर छोटी-छोटी मछलियों का शिकार करता है लेकिन यह छोटी-छोटी मछलियों की जगह,बड़े पंछी और बिल्ली जैसे जानवरों का भी शिकार आसानी से कर लेता है,तो आखिर जानते हैं कौन है यह पंछी?

समुद्र में पाया जाने वाला विशेष प्रकार का बगुला
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बगुले की तरह दिखने वाला यह पंछी लेकिन बगुला ना हो करके यह बगुले की एक ऐसी प्रजाति है जो कि बगुले से थोड़ी अलग होती है जिसके खासियत इसकी लंबी चोंच और इसके गले में मौजूद थैले हैं यही इसकी पहचान है यह समुद्र में पाए जाने वाले सभी पक्षियों में सबसे बड़ा माना जाता है, इसे पेलिकन पक्षी कहते हैं,पेलिकन पक्षी आपको पानी के आसपास ही दिखाई देते हैं शीत ऋतु का आरंभ होते ही यह भारत में भी आते हैं और यह पक्षी मुख्यतः गुजरात के कच्छ जिले में काफी संख्या में आते हैं। इन्हें ही भारत में प्रवासी पक्षी के नाम से भी जाना जाता है।

बड़ी-बड़ी पंछियों और बिल्लियों का भी करता है शिकार
पेलिकन पक्षी बिल्ली और बड़े-बड़े पंछियों का शिकार आसानी से कर लेता है दरअसल इसके लंबी छूट और इसके पहले किसी भी बड़े बिल्ली और बड़ी पंछी को आसानी से अपनी चोंच से पकड़ कर अपने थैले में डालकर उन्हें निगल सकता है क्योंकि इसके आमतौर पर यह पंछी 9 से 16 किलोग्राम तक होता है पहले किन पक्षी वजन होने के बावजूद भी काफी तेज गति से उड़ते हैं और यह हमेशा झुंड में रहने वाला है एक सामाजिक पक्षी कहा जाता है।

बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब पर पोस्ट है जिस पर अब तक 10 मिलियन व्यूज़ के साथ ही 24 के लाइक हो चुके हैं,और लोग इस वीडियो को देख इस पर ढेरों कमेंट करते भी नजर आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top