भैंस के आगे बजाया बीन, भैस बनी नागिन, फिर जो किया बेटा जिंदगी भर याद रखेगा

funny video

बड़े बुजुर्ग ने सही ही कहा है वह तो चलेगा लेकिन अपनी कहावत छोड़कर कहावत को हिंदी भाषा में लोकोक्तियां या फिर मुहावरे भी कहते हैं बहुत से ऐसी कहावतें हैं जिन्हें हम किताबों में पढ़ते हैं और आमतौर पर लोग बातचीत की भाषा में अपने रोज किस लाइफ में इसे यूज भी करते हैं आप सभी ने “भैंस के आगे बीन बजाना” कहावत तो सुना ही होगा जिसका अर्थ है “किसी मूर्ख व्यक्ति को बुद्धि देना यानि कुछ सिखाना व्यर्थ है” लेकिन आपने कभी सोचा है अगर क्या होगा कि अगर सच में किसी भैंस के आगे बीन बजाए जाए तो भैंस का रिएक्शन कैसा होगा? यही देखेंगे आज आप इस वीडियो में इस जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

भैंस के आगे बैठकर बजाया बीन
वायरल हो रहा यह वीडियो फेमस यू ट्यूबर मिस्टर इंडियन हैकर का है मिस्टर हैकर आए दिन कोई न कोई ऐसी अद्भुत कला लोगों के बीच में दिखाते रहते हैं जिससे लोग नई चीजें सीखते रहते हैं आज के वीडियो में उन्होंने 1 मुहावरे को हकीकत की जिंदगी में इस्तेमाल करके देखा है जहां बचपन में मिस्टर हैकर की मां अक्सर उन्हें बोलती थीं कि तुझे समझाना मतलब भैंस के आगे बीन बजाना इस मुहावरे का मतलब समझने के लिए मिस्टर हैकर अपने हाथ में बीन लेकर भैंस के पास अपनी टूटी फूटी कार में अपने दोस्तों के साथ पहुंचकर के उस भैंस को उसके निक नेम काजल नाम से बुला रहे हैं,और भैंस को चारा भी खिला रहे हैं और फिर भैंस के आगे बीन बजाना शुरू करते हैं।

बीन बजाते बजाते खुद नाग बन कर किया डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीन बजाते बजाते कैसे मिस्टर हैकर खुद भी नाग बन जा रहे हैं और साथ ही इनके दोस्त भी जमीन पर से लोटपोट ओके मस्त डांस करते नजर आ रहे हैं सभी बीन बजाते हो डांस करते हुए थके जा रहे हैं लेकिन भैंस के ऊपर बीन का कोई असर ही नहीं हो रहा भैंस किसी भी तरह का कोई भी लक्ष्य नहीं दे रही है इससे साफ जाहिर होता है कि मुहावरा कहीं ना कहीं सच है वाक्य में भैंस के आगे बीन बजाने का मतलब मोड़ को समझाने के ही बराबर कमेंट में एक यूजर ने लिखा भाई बंदर को अदरक खिलाओ ताकि उसे भी पता चले की अदरक का स्वाद कैसा होता है इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि भाई मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही और लोगों को यह वीडियो इतना मजेदार लग रहा है कि लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top