सांप पकड़ते समय शख्स कर बैठा बड़ी गलती… मदद मिलने में हुई देर हो गया कलया

snake video

कहते हैं ना सब अपने रहने के लिए कोई भी ठिकाना ढूंढ लेता है खासतौर से अगर अपने भोजन की व्यवस्था करनी हो तो वह इंसानों के आसपास रहता है क्योंकि सांप के भोजन की व्यवस्था इंसानों के आसपास ही होती है तभी तो वह इंसानों के घर में अपने भोजन के लिए आशा लेता है जो कि किसी भी परिस्थिति में वहां रहने वाले प्राणियों के लिए काफी अधिक खतरनाक हो सकता है क्योंकि सांप जहरीले प्राणियों में से एक है जिसका एक बूंद जहर सभी प्राणी की जान लेने की क्षमता रखता है।

 

टाइल्स के बीच में छुपा था कोबरा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला जिसके घर में अभी टाइल्स लगाए जा रहे थे तभी उसे टाइल्स वाले कमरे में एक खतरनाक कोबरा सांप देश महिला की चीख निकल गई जिसे देख महिला ने आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा की और स्थानीय लोगों की मदद से स्नेक रेस्क्यू को कॉल किया जहां मौके पर मिर्जा मोहम्मद आरिफ अपनी रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे और उस सांप को वहां की टाइल्स हटा करके वहां से रेस्क्यू करने की कोशिश की आप देख सकते हैं कि सांप जितने अधिक गुस्से में था और वह बार-बार उन्हें काटने के लिए अपना मुंह खोलता भी दिखाई दे रहा था यह सांप कोबरा सांप था जो जिसे हम हैं बाहर जिसे हम भारत में भारतीय नाग के नाम से जानते हैं और इसे साइंस में नाजा नाजा के नाम से भी जाना जाता है।

सांप को रेस्क्यू किया
काफी मेहनत मशक्कत के बाद उन्होंने उस सांप को वहां से सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक ढंग से रेस्क्यू किया और उसके ऊपर के बाहर लाएं और उसे एक थैली में पैक कर उसे अपने साथ अनुकूलित वातावरण में रिलीज करने के लिए ले गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो “मिर्जाएमडीआरिफ” नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिस पर अब तक ढेरों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top