कोबरा सांप का मदारी दिखाना पड़ा भारी सांप ने अपने मालिक का ही बजाया बाजा… फिर किया लोगो पे वार

snake video

कोबरा का नाम आता है तो हमारे दिमाग में सांप की एक भयानक सांप को तस्वीर उभर कर सामने आ जाती है क्योंकि किंग कोबरा सबसे अधिक जहरीले सांपों में से एक माना जाता है जिसके काटने के बाद इंसान का बच पाना बिल्कुल नामुमकिन है,वैसे तो कुछ कुछ समय पर किंग कोबरा से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं,इस सांप की हाइट करीबन 18 से 20 फीट होती है और भारत में इसे नागराज और यह दूसरे लंबे सांपों को खाने के लिए जाना जाता है वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जहां एक झोपड़ी में किंग कोबरा डेरा डाल कर बैठा हुआ नजर आया।

विश्व का सबसे विषैला लंबा सांप
सकते हैं कि एक झोपड़पट्टी में विश्व का सबसे बड़ा लंबा सरीला सांप छुप कर बैठा हुआ है जिसे रेस्क्यू करने के लिए गांव वालों ने सर्पमित्र टीम को कॉल किया मौके पर आकाश जाधव अपनी सर्पमित्र टीम के साथ वहां पर पहुंचे,और वहां से करीब 12 से 13 फुट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू करने की कोशिश की।

सर्पमित्र के भी छूटे पसीने
इतने लंबे और खतरनाक और विषैले सांप को देखकर साथ में तो कभी पसीने छूट गए फिर भी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और मशक्कत जारी रखी और अंततः उन्हें सफलता मिल गई उन्होंने उस सांप को रेस्क्यू कर के बाहर ले आया और ला कर के लोगों को उसके बारे में जानकारी दी। और उसे एक थैली में पैक किया और पैक करके उससे उसके अनुकूलित घनघोर जंगल में ले जाकर के रिलीज कर दिया,यह खतरनाक रेस्क्यू सर्पमित्र आकाश जाधव यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिसे अब तक 91k व्यूज और 17 के लाइक मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top