रात को थाने में निकला काला नाग सिपाही के लाठी चलाते ही हुआ काम तमाम

snake video

सोशल मीडिया पर लोग सांपों से रिलेटेड वीडियोस बनाते रहते हैं उन्हें वायरल करते हैं ताकि लोग इस बात से अवेयर हो कि, अगर किसी को किसी भी तरह का किसी भी प्रजाति का सांप काट ले तो उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल जाना चाहिए, ना कि झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र के लिए, वैसे तो यहां सांप के रेस्क्यू किया जाता है लेकिन जब पुलिस स्टेशन में सांप घुसा यानी रात भर जाग कर लोगों की रक्षा करने वाले के यहां भी सांप मिला तो गांव वाले भयभीत हो गए।

वट वृक्ष पर शिकार की तलाश में कुंडली मार के बैठा रहा कोबरा

जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि, जौनपुर जिले के बक्सा थाने में सांप देखा गया तो वहां मुरली वाले हौसला को तुरंत रेस्क्यू के लिए बुलाया गया, आगे वीडियो में दिखाया गया है कि एक बड़ा सा नाग जाकर के वट वृक्ष के ऊपर कुंडली मार कर के बैठा हुआ था मुरली वाले ने बताया कि वटवृक्ष काफी ऊंचा और काफी पुराना वृक्ष है जिस पर चिड़ियों के घोंसले भी होते हैं इन्हीं घोंसले के छोटे-छोटे अंडे खाने के लिए सांप उस वृक्ष पर जाकर बैठता है। काफी कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद उन्होंने उसे अपने हाथो से पकड़ कर के एक छोटे से डिब्बे में भरकर के वहां से दूर ले जाकर के एक जंगल में छोड़ दिया।

बता दें कि यह वीडियो “Murliwale Hausla” यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है अब तक इस पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 129k लाइक्स आ चुके हैं। कमेंट बॉक्स में लोग मुरलीवाले हौसले की हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मुरली वाले को आशीर्वाद भी दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग यूट्यूब और इंटरनेट पर देखना खूब पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से यह वीडियो एकदम वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top