शराबी को काटना किंग कोबरा को पड़ा महंगा, सांप मर गया, शराबी बच गया, देखें Video

snake viral video

किंग कोबरा कोबरा का तो नाम सुनकर ही लोग डर से कांपने लगते हैं सांप एक ऐसा जीवन जिसको अपने आस पास भी कोई देखना नहीं चाहता लोग जितना ज्यादा हो सके इसके नाम से और इससे तो दूर ही रहना पसंद करते हैं लोग इसका नाम भी लेना नहीं चाहते लेकिन कई बार जाने अनजाने में जब हमारा सामना किंग कोबरा या किसी भी भयानक सांप से हो जाता है,और अगर किसी वजह से वह सांप काट भी देता है, तो लोग घबरा जाते हैं और तुरंत डॉक्टर के पास जाते हैं। कुछ तो बेहोश तक हो जाते हैं,कुछ की हालत तो इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि डर के कारण बीपी बढ़ने से उनकी हार्ट अटैक से भी मौत हो जाती है।

कोबरा का शराबी को काटना पड़ा महंगा
आज हम आपको एक ऐसे महानुभाव से मिलाने जा रहे हैं जिनको सांप के काटने का कोई फर्क नहीं पड़ा उन महानुभव को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन सांप का जरूर राम नाम सत्य हो गया, जी हां आपने सही पड़ा इस बंदे को काटने के बाद सांप की मौके पर ही मौत हो गई और यह शख्स जो कि एक नंबर का शराबी था,जिसे सांप ने दो बार काटा है लेकिन वह महाशय एकदम सही सलामत हैं,और इनकी सांसे तो नहीं थमी,लेकिन बेचारे सांप की सांसें जरूर थम गईं। जब यह महाशय मरे हुए सांप को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां लोगों के होश उड़ गए। तो आइए जानते हैं इस अजीबो गरीब मामले को और विस्तार से…

जहर ही जहर को काटता है
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है जहां एक शराबी व्यक्ति को कोबरा सांप के काटने से कोबरा सांप की मृत्यु हो गई,और हैरानी तो तब हुई जब वह मरा हुआ सांप लेकर के हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर से इंजेक्शन लगाने की गुहार लगाई, जहां डॉक्टर भी इस बात को देखकर काफी हैरान थे कि सांप के काटने पर इंसान की मृत्यु तो नहीं हुई लेकिन सांप जरूर मर गया। शराबी व्यक्ति का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Kashyap_memer पेज पर शेयर किया गया है, इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं जहां वीडियो देखकर एक शख्स ने लिखा “मुझे तो बेचारे सांप पर दया आ रही है उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी मौत एक शराबी को काटने से होगी” एक और शख्स लिखता है कि”जहर ही जहर को काटता है यह बात पहले सुनी थी अब देख भी ली”एक और बंदा कहता है”किसने बोला दारू बुरी चीज है इसमें तो शराबी की जान ही बचा दी,जबकि लोग कहते हैं शराब जान ले लेती है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Kashyap (@kashyap_memer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top