सांपों के मिलन में बाधा डालने पर सांप ने शख्स का किया ऐसा हश्र देख रूह कांप जाएगी,वीडियो देखें

snake video

माना जाता है की दो सांपों का मिलन एक दुर्लभ समय होता है,जिसे देखना लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होता,वैसे तो सांपों के मेटिंग का एक फिक्स पीरियड होता है,जो हिंदी के चैत्र माह से बैशाख माह के बीच होता है,कुछ जानकारों के अनुसार सांपों के मिलन का स्थान एक शांत और हलचल से दूर वातावरण में होता है,सांप सर्दियों में अपने बिलों में छुपे रहते हैं,और गर्मियों में बाहर निकलते हैं। लेकिन उड़ीसा के भद्रक शहर में सर्दियों में सांपों के मिलन का दुर्लभ पल देख लोग हैरान रह गए,और उसी दौरान यह दुर्लभ पल कैमरे में भी कैद हो गया तो,आइए दिखाते हैं वीडियो……..

सांपों का हो रहा था मिलन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो सांपों का आपस में हो रहा था मिलन और यह एशिया के सबसे खतरनाक सांप थे जिनमें यह दोनों ही रसल वाइपर प्रजाति के सांप थे जिनमें एक मेल और फीमेल था और जहां दोनों ही सांपों में खतरनाक वेनम हिमो टॉक्सिन नाम का वेनम पाया जाता है। एक व्यक्ति के खेत में इन दोनों सांपों का मिलन देखकर व्यक्ति ने तुरंत रेस्क्यू टीम को कॉल किया जहां मौके पर मिर्जा मोहम्मद आरिफ अपनी रेस्क्यू टीम के साथ वहां इस सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान उन्हें काफी खोजबीन और कड़ी मेहनत मशक्कत के बाद इस सांप को वहां से ढूंढा और वहां से रेस्क्यू कर के दोनों सांपों को निकाल करके एक ही थैले में दोनों को पैक किया और अपने साथ ले गए।

वीडियो हो रहा वायरल
ऐसे दुर्लभ सांप के दुर्लभ पलों का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को काफी तादाद में देखना पसंद कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो @MIRZA MD ARIF के यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है,जिस पर अब तक 19 के व्यूज़ के साथ ही ढेरों लाइक्स आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top