गिद्ध ने लिया गलत सांप से पन्गा, सांप ने गिद्ध को दिया गजब का तोहफा….

snake video

गिद्ध आसमान में राज करने वाला पक्षियों का राजा कहा जाता है,वैसे तो गिद्ध एक मांसाहारी पक्षी है जो कि आसमान मैं उड़ते समय ही अपने शिकार को देख लेता है और एक बार में ही उस पर झपट्टा मार उसे अपना शिकार बना लेता है,यह अपनी गिद्ध दृष्टि यानी तेज दृष्टि की वजह से भी जाना जाता है, कहते हैं 40 वर्ष की उम्र के बाद यज्ञ अपनी सोच को पत्थर पर टकरा कर तोड़ देता है, उसके 3 से 4 महीने के अंदर जब इनकी चोंच वापस आती है तब तक इनके पंख इतने भारी हो जाते हैं कि फिर ये अपनी चोंच से अपने पंख तोड़ देते हैं और उसके बाद वापस से आसमान में राज करने लगते हैं।वैसे तो गिद्ध की प्रजाति अब काफी हद तक विलुप्त हो चुकी है।

सांप ने गिद्ध पर किया वार
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गिद्ध जो सांप को खाता दिख रहा है, जिस पर शायद पहले तो सांप ने वार किया होगा उसका बदला लेने के लिए गिद्ध ने एक वार किया होगा वैसे देखा जाए तो गिद्ध के एक वार से सांप का काम तमाम हो गया होगा क्योंकि गिद्ध का एक वार सांप के अनेकों वार पर भारी पड़ जाता है कहा जाता है गिद्ध और सांप की दुश्मनी भी है दोनों एक दूसरे के दुश्मन भी है जहां गिद्ध सांप को देखकर उसे मारने की कोशिश करता है,वहीं सांप भी गिद्ध से बचने के लिए उस पर हमला जरूर करता है।हालांकि ऐसे हमलों में अक्सर करके गिद्ध द्वारा सांप मारे जाते हैं। जिसके मरने के बाद मांसाहारी प्राणी गिद्ध उस सांप को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करता है।

वीडियो देखें
आपकी जानकारी के लिए बता दें सांप और गिद्ध का यह वीडियो यूट्यूब शार्ट पर पोस्ट है,जिस पर अब तक ढेरों व्यूज और लाइक्स हो चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सांप और गिद्ध की यह लड़ाई और लड़ाई के बाद सांप का ऐसा हश्र देखकर काफी हैरान है। और कमेंट बॉक्स में अपनी हैरानी भरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top