खाने की तलाश में कोबरा जाल में जा फसा शख्स ने निकला फिर कर दिया कांड

snake video

ऐसे तो बेजुबानाे की मदद करना, रेस्क्यू टीम वाले का काम होता है लेकिन कभी-कभी कुछ गांव वाले भी कमाल कर जाते हैं जैसे कि आज के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप जो बड़ा जानवर खा कर के एक चिड़िया के घोसले में यानी एक जाल में फस गया था, और जिंदगी और मौत के बीच फंसा यह अपनी उम्मीद खो चुका था, लेकिन गांव वालों ने रेस्क्यू के लिए सर्प मित्र टीम को बुलाया जिन्होंने रेस्क्यू करके इस सांप की जान बचाई और उसे उसके अनुकूल इस जगह पर छोड़ दिया तो आइए दिखाते हैं यह वीडियो….

चूहा खाकर के जाल में फंसा सांप
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि सर्पमित्र टीम गाजीपुर जिला के मंगारी पट्टी गांव में पहुंच चुकी है और वहां रेस्क्यू के लिए उनको ले जाया गया एक खेत में जहां एक कोबरा सांप अपनी जिंदगी और मौत के बीच में उलझ कर एक जाल में फंस करके अपनी उम्मीद खो चुका था, शायद अब वह नहीं बच पाएगा लेकिन गांव वालों की दरियादिली की वजह से उस सांप को बचाया जा सका रेस्क्यू के लिए सर्पमित्र गुड्डू मौर्या अपनी टीम के साथ वहां पहुंच चुके हैं और उस सांप को बाहर निकाल कर के ले आए और काफी मेहनत मशक्कत करने बाद कैंची से उस जाल को काट काट कर के उसको निकाला सांप इतना थक चुका था कि, वह जरा भी एक्टिव नहीं था जबकि कॉमन कोबरा सांप जो होते हैं, काफी एक्टिव होते हैं वह काफी गुस्से में आ जाते लेकिन यह सांप इतना थक चुका था कि 1 दिन से अपने आप को उस जाल से निकालते निकालते कि, शायद अगर कोई नहीं आता तो वह बच भी नहीं पाता।

सर्पमित्र गुड्डू मौर्या ने बताया कि इसने शायद किसी बड़े जानवर को खा लिया है, जिसकी वजह से यह जाल में फंसने की वजह से उसे बाहर भी निकाल नहीं पा रहा है, जैसे ही गुड्डू मौर्या जी ने उसे बाहर जाल से रिलीज किया, उसने तुरंत वोमिट किया और जहां से निकला एक बड़ा सा चूहा। उन्होंने लोगों से उस चूहे को दफनाने के लिए बोला। उसके बाद उन्होंने उस सांप को एक थैले में बंद किया,और ले जा कर के उसके अनुकूलित जगह पर उसको छोड़ दिया,और गांव वालों को थैंक्स भी बोला कि आज उनकी वजह से एक बेजुबा की जान बच गई।

बता दें कि यह वीडियो “Guddu Maurya Sarp Mitra” यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है, अब तक इस पर 126k से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और 3.2k लाइक्स आ चुके हैं। कॉमेंट में लोग गुड्डू मौर्या की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, कुछ लोगों ने उन्हें अप्रिशिएट करते हुए एक्सीलेंट जॉब डन, बोला किसने कैमरामैन दीपक की तारीफ की, किसी ने मानवता की अलग मिसाल पेश करने पर उनको धन्यवाद बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top