पार्किंग में खड़ी कार के अंदर से निकला इतना लंबा किंग कोबरा, देखकर लोगों की थम गई सांसें

snake video

सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसी घट रोचक घटना के बारे में सुना जा रहा है जिसे सुन लोगों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है, वैसे किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप का नाम सुनकर के तो हर किसी के साथ डर के मारे थम ही जाती है लेकिन सोचिए आप जिस गाड़ी से चल रहे हो और उसमें एक खतरनाक सांप बाहर निकल आए तो आपका क्या हाल होगा जी हां बिल्कुल सही कहा ऐसा ही हुआ है,कुछ केरल के तिरुअनंतपुरम में जहां एक घर के बाहर पार्किंग में खड़ी कार के अंदर से किंग कोबरा सांप को निकाला गया।

कार के बोनट से निकाला गया किंग कोबरा
वायरल हो रहा वीडियो त्रिवेंद्रम के कोटूर कोकावली मूला निवासी अब्दुल वहाब उद्दीन की एक मारुति अल्टो कार का था,दरअसल उनके घर के बाहर पार्किंग में खड़ी कार पर जब परिवार वालों ने किंग कोबरा को रेंगते हुए देखा तो उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत वन विभाग और सांप पकड़ने वाली टीम को दी जहां स्नेक कैचर्स अपनी टीम के साथ पहुंचकर आवश्यक उपकरण के साथ उस सांप की खोजबीन शुरू की जहां उन्होंने पाया कि वह सांप कार के बोनट के अंदर छिपा हुआ था उन्होंने कार के बोनट को खोला और वहां से उस सांप को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला और बाहर खींचकर उसकी जान बचाई लोगों को स्नेक कैचर के अनुसार उस सांप की उम्र 5 साल बताई गई जो कि एक मादा सांप था।

देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है जहां इस तरह से कार के अंदर सांप को देश घरवाले ही नहीं बल्कि यूजर भी सकते में आ गए क्योंकि जिस कार से हम घूमने फिरने जाएं और अचानक उस कार में एक बड़ा सा सांप दिखे तो फिर इंसान की सिट्टी पिट्टी तो गुम ही हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top