सांप को घर से भगाने में हुवे नाकाम सांप के एक फुफकार से हलफ में निकली जान

snake video

सभी को पता है कि सांप कितना खतरनाक होता है और यह अक्सर ऐसे ही जगह में पाया जाता है जहां बहुत ज्यादा कूड़ा कबाड़ा हो या फिर पुराना खंडहर जैसा घर हो मिट्टी का घर हो कि डरा रहे हो इन्हीं सब जगहों पर जाकर के सांप की छिपने की जगह मिलती है कभी-कभी जो अपनों के बीच में और लकड़ियों की ढेरों के बीच में भी जाकर के छिप जाता है। सांप इंसान को काटता तभी है जब वह छोड़ा जाता है या फिर उसे कोई नुकसान पहुंचाया जाता है सांप भी ना छेड़े इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।

लकड़ियों के ढेर में छुपा था इंडियन स्पेक्टकल कोबरा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक इंसान के घर में सांप निकला जबकि रेस्क्यू के लिए मुरली वाले हौसला को बुलाया गया और मुरली वाले हौसला मौके पर पहुंचकर कि उन्होंने पहुंच कर रेस्क्यू किया उन्होंने देखा कि एक सांप लकड़ियों के ढेर के बीच में जाकर के छिपा था और यह कोई ऐसा वैसा सांप नहीं बल्कि इंडियन स्पेक्टीकल कोबरा जिसे कि हम हिंदी में भारतीय नाग और साइंस की लैंग्वेज में हम इसे नाजा नाजा बोलते हैं,
उन्होंने लकड़ियों के ढेर से उस सांप को सफलतापूर्वक सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू किया और रेस्क्यू करके उसे एक थैली में पैक किया और ले जाकर जंगलों के बीच में छोड़ दिया।

इस वीडियो को Muraliwale Hausla नामक यूट्यूब चैनल अकाउंट पर देखा जा सकता है और अब तक इस वीडियो को करीब 147 लाख लोगों ने देखा है और करीब लाखों लोगों ने इसको पसंद किया है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top