सांप को हवा में उछाल दिया हुआ लोगो का जीना दुस्वार, हाथ से छूटा सांप हुवा खेल…

snake video

वैसे तो सभी को पता है कि नाग कितने खतरनाक होते हैं, और यह नाग प्रायः खेतिहर और मैदानी इलाकों में ही पाए जाते हैं क्योंकि हरे-भरे खेतिहर मैदानों में इनकी भोजन यानी की बड़ी-बड़ी चूहे उपलब्ध होते हैं, जिनको अपना ग्रास बना कर यह अपने भोजन की पूर्ति करते हैं, कुछ सांप ऐसे होते हैं जो पानी में रहते हैं जिन्हें वाटर स्नेक कहते हैं यह वैसे तो नॉनवेनॉमस सांप होते हैं लेकिन इनके काटने पर भी उतना ही दर्द होता है जितना कि वेनमस सांप के काटने पर दर्द होता है। कोबरा सांप एक ऐसा सांप है जिसे हम भारत में भारतीय नाक पर इंग्लिश में इंडियन स्पेक्टकल कोबरा और कहीं-कहीं पर इसे राज्यों में अलग-अलग नाम दिया गया है जैसे बिहार में गेहूंवन,उत्तर प्रदेश में फीटार और उड़ीसा में इसे खलीफा बोलते हैं। और साइंस में इसको नाजा नाजा बोलते हैं।

जाल में फंसा बिग साइज का कोबरा
बंगाल के जगतबल्लवपुर में रेस्क्यू करने के लिए समीरण बारीक अपने रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे जहां पहुंचकर उन्हें जानकारी मिली कि एक जाल में बिग साइज का कोबरा फस गया है, वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक जाल में वाक्य में काफी बिग साइज का कोबरा फंसा हुआ है, उन्होंने उस कोबरा को बाहर निकाला बाहर निकालते हैं लोग इधर से उधर भागने लगे,उन्होंने उस सांप को उस जाल से निकलकर उसे वहां से सफलतापूर्वक सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू किया और ले जाकर उसे जंगलों में रिलीज़ कर दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Samiran Barik नामक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है जिस पर करीब 99k व्यूज़ और 4.3k लाइक्स हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top