शादी के बाद भागते-भागते एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा, बाहर गाड़ी में इंतजार करती रही दुल्हन; प्रिंसिपल हुए हैरान

viral video

पिछले दिनों लोगों को धर्म की नगरी हरिद्वार में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जहां एक दूल्हा एलएलबी का एग्जाम देने के लिए विदाई कराकर दुल्हन को कार में बाहर छोड़कर एग्जाम देने के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचा, एग्जाम खत्म करती दूल्हा जब बाहर आया तो दुल्हन के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिले क्योंकि दूल्हा अपने नए जीवन के साथ ही अपने भविष्य को लेकर के चिंतित भी दिखाई दिया जिसे देखकर दुल्हन काफी खुश थी। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में………

दुल्हन की विदाई करा कर पहुंचा एलएलबी का पेपर देने एग्जाम सेंटर
हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी गाजीवाला के रहने वाले तुलसी प्रसाद की शादी हरियाणा के हिसार में हुई थी एलएलबी का पेपर होने की वजह से दूल्हा विदाई के बाद घर ना जाकर सीधा एग्जाम सेंटर पहुंचा, तुलसी प्रसाद ने बताया कि “हिसार में मेरी शादी हुई और अगले दिन ही एलएलबी का पेपर था जिसकी वजह से अगर मैं एग्जाम देने कॉलेज नहीं जाता तो मेरा पेपर छूट जाता छूट जाता शादी के रीति रिवाज अब घर जाकर ही पूरे होंगे,इनका कहना है कि शादी के जोड़े में पेपर देने पर मुझे कुछ तो अजीब जरूर लगा लेकिन पेपर देना काफी जरूरी था इसलिए मैंने पेपर दिया।”

प्रिंसिपल भी हुए हैरान
पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार तिवारी जी का भी कहना है “कि शादी के जोड़े में जिस छात्र ने पेपर दिया उसका एलएलबी का पांचवे सेमेस्टर का पेपर था अगर वह पेपर छोड़ देता तो उसका 1 साल खराब हो सकता था इसलिए उसके शादी के कपड़ों में उसे एग्जाम देने की परमिशन दी गई।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top