क्रिकेट खेलने के के लिए बच्चे ने लगाया ऐसा जुगाड़…… देख इंजीनियर का दिमाक हुआ फेल

viral video

बात की जाए अगर भारत में देसी जुगाड़ की तो आज हमारा भारत देश देसी जुगाड़ में सबसे आगे है कोई भी काम करना हो लोग उसके लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करके कोई ना कोई देसी जुगाड़ लगा ही लेते हैं चाहे पजामा में नाड़ा डालना हो या फिर पानी गर्म करना हो कुछ ना कुछ तो ऐसा काम कर ही लेते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाते हैं,सोशल मीडिया पर लोग ऐसी फोटोस ढूंढते हैं जो देसी जुगाड़ से तैयार हो,ऐसे ही आज हम आपको कुछ ऐसे देसी जुगाड़ और,कुछ अनोखी तस्वीरों से रूबरू करवाएंगे जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे तो आइए दिखाते हैं आपको कुछ ऐसे ही मजेदार देसी जुगाड़……….

गर्म पानी का देसी जुगाड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी शख्स ने अपने दिमाग का प्रयोग करते हुए एक गैस स्टोव के ऊपर लोहे की इमर्शन रॉड रख दी और उसके वायर्स को निकाल कर एक तरफ से एक पाइप लगा कर टैप से अटैच कर दिया और दूसरी तरफ से गैस ऑन कर दिया और तैयार कर दिया इंस्टेंट वॉटर हिटर।

ट्रैक्टर की जगह बाइक से की खेत की जुताई
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इन जनाब ने घर बैठे बैठे बिना किसी खर्चे के खेत जोतने के लिए नए तकनीकी का आविष्कार कर दिया, इन्होंने अपनी ही बेकार पड़ी तीन पहिया बाइक के पीछे हल को जोड़ दिया और बस तैयार हो गया इनका खेत जुताई का देसी जुगाड़।

गर्मी से बचने का नया देसी जुगाड़
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इन जनाब ने गर्मी से बचने के लिए अपनी ही बाइक के पीछे एक स्टैंड लगा दिया और उसके ऊपर एक सोलर पैनल अटैच करके एक छोटा सा फैन लगा दिया और बस तैयार हो गया इनका गर्मी से बचने का यह ठंडा ठंडा कूल कूल आइडिया,और इसके बगल वाली तस्वीर में भाई साहब ने तो अपनी बाइक को पूरी तरह से कवर कर दिया।

कुत्ते को साइकिल पर बिठाने के लिए लगाया यह जुगाड़
इस तस्वीर को देखकर तो आपका भी माथा झन्ना जाएगा कि इस शख्स ने अपने पालतू कुत्ते को बैठाने के लिए अपनी साइकिल के पीछे ही कुर्सी बांध दी और उस पर बिठा दिया अपने कुत्ते को। और निकल गए अपने कुत्ते को सैर कराने के लिए।

देसी जुगाड़ से तैयार किया गया कूलर
इस तस्वीर को देखने के बाद तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कार कूलर का आविष्कार किसने किया,रिचर्ड सी लारामी ने या फिर इन जनाब ने, दरअसल इन जनाब ने घर में फालतू पड़े टिन को कूलर का रूप दे दिया।

खटिया जोड़कर बना दिया स्विमिंग पूल
इस तस्वीर को ध्यान से देखिए देखने में तो यह कोई स्विमिंग पूल लगता है, लेकिन इसे तैयार करने वाले ने भी अपना गजब का दिमाग लगाया है इसने कुछ खटिया को जोड़ करके एक स्विमिंग पूल तैयार कर दिया।

ऑर्गेनिक मास्क
सन 2020 में पूरे विश्व में कोरोना नाम की महामारी ने ऐसा जाल फैलाया की आज भी लोग इस जाल में फंसे हुए हैं, तभी तो आज भी लोग मास्क के बिना घर से बाहर नहीं निकलते लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद तो आप भी हैरान रह जाएंगे कि क्यों लोग आज महंगे महंगे मास्क खरीद कर अपने पैसे बर्बाद कर रहे हैं जब इस शख्स ने दिमाग लगाते हुए कुछ पत्तों को जोड़ कर के एक लंबे से धागे से अटैच करके उसे ऑर्गेनिक मास्क का रूप दे दिया।

भैंस को बनाया विकेट
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे और उन्हें विकेट के लिए जब कुछ ना मिला तो उन्होंने पीछे खड़ी भैंस को ही अपनी विकेट बनाकर उसको खड़ा कर दिया और खेलने लगे क्रिकेट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top