कभी देखी है ऐसी दोस्ती? लड़के ने बचाई जिंदगी तो सारस बन गया साथी

viral video

इंसान और जानवरों के बीच की दोस्ती के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह ट्रेंड काफी पुराना है जहां इंसान और जानवरों के बीच ऐसा जुड़ाव देखने को मिलता है दरअसल इंसान और कुत्तों का इस तरह से साथ होना या वफादार होना आपने तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी और इंसान के बीच की दोस्ती देखी है अगर नहीं तो इस वीडियो को एक बार जरूर देखें जिसे देख कर आपका दिल खुश हो जायेगा।

इंसान और पक्षी के बीच की अनोखी दोस्ती
दरअसल सोशल मीडिया पर आपको एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिलेगा जहां जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे जहां एक सारस पक्षी को आप देख सकते हैं जो कि एक युवक के साथ उसकी बॉन्डिंग इतनी स्ट्रांग है जो कि देख हर कोई हैरान रह जा रहा है,आप देख सकते हैं की वह शख्स सारस को अपने हाथों से दाना खिलाते हुए नजर आ रहा है दरअसल इस शख्स का नाम आरिफ है जो उस सारस पक्षी की मदद कर रहा था जो की पहले से घायल था, दरअसल जब आरिफ को वह सारस वाला तो उस समय काफी घायल था इस घायल पक्षी के आयुक्त ने सेवा भावना थी और उसे ठीक कर दिया 1 साल से आरिफ पक्षी की सेवा कर रहे हैं जिसके साथ रहते हुए आरिफ और या पक्षी दोनों एक दोनों बेहद अच्छे दोस्त हो चुके हैं और इन दोनों की दोस्ती का एक खूबसूरत सा रिश्ता इंसान और बेजुबान की मित्रता का एक बड़ा मिसाल बनता जा रहा है।

सारस बना हमसफर,देता हर सफर में साथ
जहां कहीं भी आरिफ जाते हैं इनका यह पक्षी दोस्त उनके पीछे पीछे जाता है अमेठी जनपद के जामा विकासखंड के मुंडका गांव में आरिफ और सारस की दोस्ती काफी मशहूर है दरअसल 2022 में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे इस सारस को आरिफ ने नई जिंदगी दी, जिसका वह पक्षी एहसान मानते हुए उस शख्स के साथ अपनी वफादारी निभाते जा रहा है, आरिफ कहीं भी जाएं उनका यह पक्षी दोस्त उनका हमसफर बन के उनके हर सफर में उनका साथ देता है,news18 के एक लोकल इंटरव्यू में आरिफ ने बताया कि 1 साल पहले इस सारस का पैर टूटा था जो कि घायल अवस्था में मुझे खेत में मिला था और तब से मैं इसकी लगातार सेवा कर रहा हूं और आज यह सारस ठीक हो चुका है और हम दोनों के बीच में काफी अच्छी दोस्ती भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top