अचानक 56 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर पायलट ने उतार दिया प्लेन, फिर क्या हुआ..दिल दहल जाएगा

viral video

वैसे प्लेन को उड़ाने वाले पायलट इस कदर प्रशिक्षित होते हैं कि वह हर परिस्थिति में प्लेन को सही सलामत कहीं भी लैंड कराने में पूरी तरह से माहिर होते हैं और इसी कुशलता में उनके वीडियो सामने आते रहते हैं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जहां एक पायलट एक मिनी प्लेन को अचानक 56 मंजिलें की छत पर ऐसे उतार देता है जिसे देख लोग दंग रह जाते हैं।

The largest electric plane yet completed its first flight — but it's the  batteries that matter

27 मीटर के हेलीपैड पर उतारा मिनी प्लेन
दरअसल यह वीडियो दुबई के बुर्ज अल अरब होटल की छत का है जहां मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पायलट एयर रेसिंग चैंपियन ल्युक ने 27 मीटर की हेलीपैड पर आसानी से एक मिनी प्लेन को उतार दिया और वह दुनिया के ऐसे पहले व्यक्ति बन गये जिन्होंने 27 मीटर चौड़े हेलीपैड पर अपने प्लेन को लैंड कराया,दरअसल यह हेलीपैड दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल हेलीपैड है, जो की कम चौड़ाई का इतनी ऊंचाई पर बना यह हेलीपैड फ्लाइट लैंडिंग के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है,क्योंकि इस हेलीपैड पर पायलट की थोड़ी सी भी लापरवाही उसकी जान ले सकती है फिलहाल इस खतरनाक स्टंट की तैयारी ल्यूक पिछले 2 साल से कर रहे थे और अपने 650 प्रैक्टिस सेशन पूरे करने के बाद इस फाइनल लैंडिंग को उन्होंने तीसरे अटेम्प्ट में पूरा किया।

वीडियो हो रहा वायरल
उसने बाद में बताया कि इस लैंडिंग के लिए उन्हें कोई ट्रैफिक कंट्रोल के सिग्नल या कोई भी दूसरी फैसिलिटी नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत को इस्तेमाल करते हुए अपने हुनर के साथ इसे बिल्कुल सही जगह लैंड किया और उसके बाद इसे टेक ऑफ करना इनके लिए और भी रोमांचक था उन्होंने बताया कि दुनिया में इस तरह से पहली बार किसी होटल के ऊपर बने हेलीपैड पर प्लेन उतारने की यह पहली कोशिश की गई थी,जो बिल्कुल भी आसान नहीं थी,लेकिन इन्होंने अपने टैलेंट को यूज करते हुए मुश्किल काम को कर दिखाया।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है जिस पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top