क्या आप भी सड़क किनारे खरीदकर पीते हैं पानी की बोतल, हो जाइए सावधान वरना…

viral video

क्या बिना प्लास्टिक की पानी की बोतल के हमारे लिए यात्रा करना कुछ ज्यादा मुश्किल है क्या?जी नहीं,प्लास्टिक के बिना सफर करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है,लेकिन ना मुमकिन नहीं,अगर अपनी कुछ आदतों को बदल लिया जाए तो, शायद हमें उन प्लास्टिक के पानी की बोतलों को अपने लिए दोबारा यूज़ करने की जरूरत ही ना पड़े,इसके लिए कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इन प्लास्टिक के बोतल से आप बच सकते हैं जैसा कि एक ब्लॉगर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि वह पिछले 3 साल से बाहर के पानी की बोतल को खरीदती भी नहीं और हरदम अपने साथ एक मेटल का बोतल रखती हैं,जिसे खाली होने पर वह आसानी से कहीं भी भर लेती हैं।

प्लास्टिक की पानी का बोतल होता है सेहत के लिए नुकसानदायक
पानी की बोतल बनाने के लिए जिस तरह के मटेरियल को प्रयोग किया जाता है वह एक तरह का पॉलीमर होता है पॉलीमर का निर्माण कार्बन,ऑक्सीजन,हाइड्रोजन क्लोराइड के संयोजन से होता है हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक रिपोर्ट के में कहा गया था कि ज्यादातर पानी की बोतलों में पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का यूज किया जाता है, आपने यह तो जरूर ही देखा होगा कि पानी की बोतल जो होती है थोड़ी लचीली होती है और उसमें फाथालेट्स और बिसाफेनाल यानी कि (बीपीए)नाम के केमिकल का यूज़ किया जाता है जो कि दिल से जुड़ी बीमारियों और डायबिटीज का बहुत बड़ा कारण होती है।

गंभीर बीमारियों को देती हैं जन्म
इस बात से तो हमें इंकार नहीं कर सकते कि प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कहीं ना कहीं हमारी बॉडी में जाने अनजाने में माइक्रोप्लास्टिक खुल रहा है फ्रंटेज डॉट ओआरजी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि सड़क पर मिलने वाले बोतलबंद पानी जब गर्म चीजों के संपर्क में आता है तो उनमें प्लास्टिक माइक्रोप्लास्टिक खुलने लगता है जैसे कि धूप के संपर्क में आते ही और जब वह पानी हम खरीद कर पीते हैं तो वह बॉडी में हमारे कहीं ना कहीं वह माइक्रोप्लास्टिक घुलने लगती है जो कि हमारे बॉडी के हार्मोन के बैलेंस को बनाए रखने वाले एंडोक्राइन सिस्टम को पूरी तरह से बिगाड़ देते हैं और अगर इस तरह से लगातार यह पानी को बोतल यूज किया जाए तो इससे इनफर्टिलिटी और हार्मोनल इंबैलेंस और लीवर को भी खतरा हो सकता है वजह से काफी लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

एक ट्रैवल ब्लॉगर की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि अपने साथ एक फोल्डेबल बोतल रखे जिससे कहीं भी आसानी से सफर में लेकर आया जाया जा सके और बैग में रखना हो या फिर हाथ में लेकर चलना काफी आसान हो सके और जहां कहीं भी आपको मौका मिले आप लोकल दुकानों या फिर स्टेशन लोकल बस स्टॉप या फिर प्राइवेट ऑफिस सरकारी ऑफिस और किस चीज से भी आप बिना डरे और बिना हिचक के पानी मांग सकते हैं। इस तरह की फोल्डेबल बोतल ऑनलाइन और लोकल शॉप पर आसानी से मिल सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top