नदी में डाला चुंबक तो चिपक गई तिजोरी, खोलकर देखा तो चौंक गया युवक, जानें फिर क्या हुआ?

viral video

वैसे यह सपना तो हर आम इंसान देखता ही होगा कि काश हमें कोई तिजोरी मिल जाए जिसमें खूब सारे खजाने हो और वह तिजोरी हमारे हाथ लग जाए जिससे हम एक ही बार में अमीर हो जाए वैसे कभी-कभी सपनों को हकीकत में बदलते देर नहीं लगती और कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड में रहने वाले एक पिता और पुत्र के साथ जिनके सपने को हकीकत में बदलते देर नहीं लगी,जिन्होंने नदी में चुंबक डाला तो एक रुपयों से भरी तिजोरी चिपक कर बाहर आ गई।

नदी में मिली तिजोरी
इंग्लैंड के रहने वाले 15 वर्षीय जॉर्ज टिंडले अपने 52 वर्षीय पिता केविन के साथ लिंकनशायर के ग्रेंथम में रहते हैं दोनों मछलियों पकड़ने का शौक रखने के अलावा ही नदी में चुंबक डाल कर रहस्यमई चीजों की तलाश भी करते हैं,इसी तलाश के दौरान विटहम नदी में मछलियां पकड़ने गए इन दोनों बाप बेटे के नदी में चुंबक डालते ही एक तिजोरी इनके चुंबक में चिपक कर बाहर आ गई जिसे देखकर दोनों हैरान हो गए, दोनों ने फिर उस तिजोरी को बाहर निकालकर खोलने का निर्णय लिया।

तिजोरी खोलते ही हुए हैरान
तूने उससे जुड़ी को खोलने का निर्णय लिया और उस तिजोरी को खोलें जैसे ही उन लोगों ने उससे जोड़ी को खोला उनके होश उड़ गए दरअसल उस थी जो वह तिजोरी रुपयों से भरी हुई थी उसके अंदर करीब डेढ़ लाख ऑस्ट्रेलियन मुद्रा थी इतने सारे रुपए देखकर वह दोनों हैरान हो गए और जब तिजोरी की जांच पड़ताल की तो उनको बैंक का कार्ड और एक सर्टिफिकेट भी दिखा जिसे देख उन दोनों ने ईमानदारी दिखाते हुए वह तिजोरी वापस उसके मालिक को लौटाने का निश्चय किया।

ईमानदारी दिखाते हुए लौटा दी तिजोरी
दोनों बाप बेटे ने रुपयों से भरे उस तिजोरी को उसमें रखे कार्ड और सर्टिफिकेट को देखकर उसके असली मालिक मिस्टर रॉब को वह तिजोरी वापस करने का डिसीजन लिया और उसके बाद उन दोनों ने उस में रखा सारा धन उसके असली मालिक रॉब को पहुंचा दिया, रॉब ने बताया कि 22 साल पहले सन् 2000 में ही यह तिजोरी उनके ऑफिस से चोरी हो गई थी और इसके बाद किसी को पता नहीं लगा कि आखिर वह तिजोरी कहां चली गई आखिरकार 22 सालों बाद उनकी यह तिजोरी उनको वापस मिली है, रॉब उस तिजोरी को पाकर बेहद खुश थे,रॉब उन दोनों की इमानदारी से काफी खुश हुए और उन दोनों की ईमानदारी से प्रभावित होकर ही रॉब ने उन्हें अपनी वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी में जॉब ऑफर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top