धार्मिक चोर! पहले बैंक में आराम से की पूजा-पाठ, फिर उड़ा ले गए 30 लाख का सोना और कैश

viral video

वैसे बात की जाए पूजा-पाठ कि तो भारतीयों में कोई भी काम शुरू करने से पहले पूजा पाठ जरूर किया जाता है,और उसके बाद ही कोई काम शुरू होता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी चोरों के बारे में सुना है जो चोरी करने से पहले पूजा पाठ करते हैं,नहीं ना,तो आइए आज हम आपको बताते हैं इसके बारे में दरअसल केरल का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कुछ चोरों ने चोरी करने से पहले पूरे विधि विधान से पूजा पाठ की और उसके बाद उस बैंक से ₹30 लाख का सोना और ₹4 लाख नकद उड़ा ले गए।

पहले पूजा-पाठ उसके बाद उड़ा ले गए सोना और कैश
दरअसल केरल के कोल्लम में एक पठानपुरम बैंकर्स नाम के एक बैंक में चोरों ने एक प्लान बनाया और उस प्लान के अकॉर्डिंग चोर उस बैंक में पहुंचकर सबसे पहले पूजा पाठ करने बैठे जहां उन्होंने बकायदा देवता की फोटो लगाकर विधिवत पूजा पाठ किया और पीला धागा पान के पत्ते नींबू और छोटे त्रिशूल के साथ ही शराब की छोटी बॉटल भी ले आए थे,इन सभी चीजों के साथ सबसे पहले उन सभी चोरों ने पहले विधि विधान से पूजा पाठ किया, और उसके बाद पूरे बैंक को खंगाल डाला, जिसमें करीब 30 लाख तक के सोने के गहने,और 4 लाख नकद राशि, उनके हाथ लगी।

बैंक की हालत देख,मालिक हुए हैरान
दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे पठानपुरम बैंक में जब वहां के बैंक कर्मचारी पहुंच कर ताला खोला और अंदर गए तो वहां का नजारा देख बिल्कुल हैरान रह गए जहां पूजा पाठ का सामान और दो लॉकर को खुला देखा,जिसे देख उनके होश उड़ गए वहीं एक पर्ची भी पड़ी थी,जिस पर लिखा था “मैं बहुत खतरनाक हूं मेरा पीछा ना करना” मालिक रामचंद्र ने पुलिस को फौरन फोन किया और इस बात की सूचना दी, जहां पुलिस ने पहुंचकर खोजबीन और छानबीन शुरू कर दी,इस दौरान पुलिस ने बताया कि चोर छत के रास्ते बैंक के अंदर दाखिल सबसे पहले मेन गेट के ग्रिल को जबरदस्ती तोड़कर अंदर घुसे और लॉकर काटने के लिए कट्टर भी साथ ले आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top